Site icon Hindi Dynamite News

Mukesh Ambani: अमीरों की सूची में तीन पायदान नीचे फिसले मुकेश अंबानी, रिलायंस को भी भारी घाटा

देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान होने के कारण मुकेश अंबानी अमीरों की सूची में तीन पायदान नीचे फिसल गये हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mukesh Ambani: अमीरों की सूची में तीन पायदान नीचे फिसले मुकेश अंबानी, रिलायंस को भी भारी घाटा

नई दिल्ली: देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन मुकेश अंबानी को भारी नुकसान हुआ है। सितंबर की तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की अपेक्षा 15 फीसदी तक नीचे आ गया है, जिसके बाद अब कंपनी के शेयरों में भी गिरावट आई है।  

कंपनी का मुनाफा घटने से मुकेश अंबानी की संपत्ति में करीब 6.8 अरब डॉलर (करीब 50 हजार करोड़ रुपये) की गिरावट आई है। बाजार पूंजीकरण में आयी इस गिरावट के कारण मुकेश अंबानी अब दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में छठे स्थान से फिसलकर नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं। 

ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक मार्च के बाद पहली बार मुकेश अंबानी की संपत्ति में इतनी बड़ी गिरावट आई है और उनकी दौलत अब 73 अरब डॉलर के करीब बतायी जाती है।

फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 71.5 अरब डॉलर रह गई है।

Exit mobile version