Site icon Hindi Dynamite News

आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियो से पोषाहार के नाम पर वसूली, वीडियो वायरल, लीपापोती में जुटा महकमा

जनपद के परतावल ब्लॉक में आगनवाड़ी कार्यकर्त्रियो से पोषाहार के नाम पर जबरदस्त वसूली का वीडियो वायरल हो रहा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियो से पोषाहार के नाम पर वसूली, वीडियो वायरल, लीपापोती में जुटा महकमा

महराजगंज: जनपद के परतावल ब्लॉक में तैनात मुख्यसेविका  बिना किसी रोकटोक के खुलेआम आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों से बाकायदा अवैध वसूली कर रही है। जिसका सोशल मीडिया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य सेविका जो की जनपद के परतावल ब्लॉक परियोजना कार्यालय में तैनात है यह बिना किसी डर के खुलेआम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से पोषाहार एवं हाड़कुकड के नाम पर पैसा वसूल रही है।

इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से भी की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई वहीं शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया जिसमें मुख्य सेविका आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से पैसा वसूली करते हुए नजर आ रही है।

इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि हमें इसकी जानकारी नहीं थी सूचना मिली है इस पर विभाग से स्पष्टीकरण तलब करते हुए संबंधित मुख्य सेविका पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version