Site icon Hindi Dynamite News

रामनवमी पर सूर्यतिलक से जगमगाएंगे रामलला, जाेर-शोर से हो रहीं है तैयारी

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामनवमी के दिन रामलला का सूर्यतिलक किया जाले वाला है। इस अनोखे प्रयास को लेकर वैज्ञानिकों का परीक्षण सफल हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रामनवमी पर सूर्यतिलक से जगमगाएंगे रामलला, जाेर-शोर से हो रहीं है तैयारी

अयोध्या:  श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामनवमी की जोर-शोर से तैयारियां हो रहीं हैं। इस दौरान रामनवमी पर भगवान रामलला का 'सूर्यतिलक' किया जाने वाला है। सूर्य की किरण लगभग 3 से 4 मिनट तक रामलला के ललाट की शोभा बढ़ाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  रामनवमी के दिन वैज्ञानिक दर्पण के द्वारा सूर्य की किरण को भगवान रामलला के मस्तक पर पहुंचे का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान सूर्य की किरण लगभग 4 मिनट तक रामलला के ललाट की शोभा बढ़ाएगा। 

वैज्ञानिकों द्वारा इस तकनीक का शुक्रवार को पूर्वाभ्यास किया गया था और प्रयोग पूर्ण रूप से सफल रहा।

पूरी अयोध्या नगरी में सब लोग रामलला के इस दिव्य दर्शन की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वैज्ञानिकों ने सफल परीक्षण के बाद यह स्पष्ट कर दिया है कि भगवान रामलला का तिलक इस बार रामनवमी के मौके पर सूर्यदेव करेंगे।

रामनवमी से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मंदिर पूर्ण होने के बाद ही यह प्रयोग सफल हो सकेगा, लेकिन वैज्ञानिकों ने शुक्रवार के दिन सफलतापूर्वक सूर्य की किरण को भगवान रामलला के मस्तक तक पहुंचाया। 

Exit mobile version