राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह: एनडीएमसी ने प्रमुख स्थलों को फूलों से सजाया

नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अयोध्या में राममंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के लिए लुटियन दिल्ली में प्रमुख स्थानों को आकर्षक फूलों के बोर्ड से सजाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2024, 8:12 PM IST

नयी दिल्ली:  नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अयोध्या में राममंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के लिए लुटियन दिल्ली में प्रमुख स्थानों को आकर्षक फूलों के बोर्ड से सजाया है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने रविवार को इसकी जानकारीह दी।

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष से देखिये राम मंदिर की ये मनमोहक तस्वीरें

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उपाध्याय ने बताया कि खान मार्केट, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस, मंडी हाउस चौराहा, पीएम हाउस चौराहा, मालचा मार्ग मार्केट, यशवंत प्लेस मार्केट, दिल्ली हाट, बिड़ला मंदिर और 11 मूर्ति सहित प्रमुख स्थानों को सजाया गया है।

यह भी पढ़ें: श्री राम के स्वागत की तैयारियों के बीच सूर्यदेव ने दिये दर्शन, खिल उठे चेहरे

उपाध्याय ने कहा कि इस शुभ अवसर के मद्देनजर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) का मुख्यालय भी रोशनी से जगमगा रहा है।

Published : 
  • 21 January 2024, 8:12 PM IST