Site icon Hindi Dynamite News

Ram Kapoor को पहचानना हुआ मुश्किल, देखें उनका गज़ब का ट्रांसफॉर्मेशन

'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम राम कपूर फैट से फिट हो गए हैं। उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन देख उनके फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ram Kapoor को पहचानना हुआ मुश्किल, देखें उनका गज़ब का ट्रांसफॉर्मेशन

मुंबई: 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम राम कपूर फैट से फिट हो गए हैं। उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन देख उनके फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, एक्टर ने लगभग 42 किलो वजन घटा लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से कुछ फोटोज को शेयर किया है, जिसमें वह पहले से काफी फिट नज़र आ रहे हैं। 

42 किलो घटाया वजन

पत्नी के साथ आए नज़र

एक फोटो में राम अपनी पत्नी गौतमी कपूर के साथ नज़र आ रहे हैं तो दूसरी फोटो में वह ब्लैक टीशर्ट और जींस में काफी डैशिंग लग रहे हैं। एक्टर ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "नमस्कार दोस्तों, इंस्टा से थोड़ी देर की अनुपस्थिति के लिए खेद है, मैं खुद पर काफी काम कर रहा था।" इससे पहले एक्टर ने जिम की फोटो भी शेयर की थी। 

जिम की फोटो की शेयर

फैंस कर रहे हैं खूब कमेंट

राम कपूर ने इन फोटोज को जैसे ही शेयर किया उन्हें वैसे ही खूब प्यार मिलना शुरू हो गया है। एक यूज़र ने उनको कमेंट कर लिखा, 'ये तो काफी फिट हो गए हैं, यकीन ही नहीं होता'। वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, 'बड़े अच्छे लगते हैं वाला टेडी बियर वाला राम कपूर का एहसास बहुत याद आएगा'। वहीं कुछ फैंस उनसे इस ट्रांसफॉर्मेशन का सीक्रेट पूछते भी नज़र आए। 

कौन हैं राम कपूर?

राम कपूर एक भारतीय अभिनेता हैं जो फिल्मों और टेलीविजन में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। वह टीवी सीरीयल 'कसम से' में जय वालिया के रोल से फेमस हुए और बाद में 'बड़े अच्छे लगते हैं' में मुख्य किरदार निभाने के लिए उन्हें काफी पहचान मिली। राम कपूर ने 2003 से गौतमी कपूर से शादी की थी।
 

Exit mobile version