Site icon Hindi Dynamite News

Raksha Bandhan 2024: राखियों के बाजारों का इस साल कैसा हाल? जानिये कुछ अनोखी बातें

देश भर में रक्षाबंधन की तैयारियों जोरों पर है। भाई-बहनों के अटूट प्रेम के पर्व पर डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इस साल के राखियों की कुछ खास बातें।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raksha Bandhan 2024: राखियों के बाजारों का इस साल कैसा हाल? जानिये कुछ अनोखी बातें

नई दिल्ली: देश में 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जायेगा। भाई-बहनों के पावन प्रेम के इस पर्व पर की कल्पना रक्षा सूत्र यानी राखी के बिना नहीं की जा सकती। रक्षाबंधन से ठीक पहले डाइनामाइट न्यूज़ ने इस साल के राखियों के बाजारों का हाल जाना। 
बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। डानामाइट न्यूज की टीम दिल्ली के सदर बाजार पहुंची, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष खरीदारी करते हुए नजर आए। 
दिल्ली का सदर बाजार

दिल्ली का सदर बाजार एक ऐसा बाजार है, जहां पर देश भर से खरीदार खरीदारी करने आते हैं। सदर बाजार में राखियां खरीदने आये एक व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से राखियाँ खरीदने सदर बाजार आ रहे हैं। यहाँ पर राखियाँ सस्ते दामों में मिलती हैं। 
महंगाई की मार
वहीं दूसरे व्यक्ति ने बताया कि इस साल राखियों की कीमतों में भारी उछाल है। साथ ही उन्होने बताया की जब पहले राखियाँ लेने आते थे तो कम पैसों में ज्यादा राखियां आती थी लेकीन अब महंगाई की मार है।
सदर बाजार के दुकानदार ने बताया कि यहां होलसेल (Wholsale) में भी राखियां बेची जाती है। इसलिये देश भर के दुकानदार( Wholsaler) भी यहां राखियाँ खरीदने लगातार आ रहे हैं। वहीं दूसरे दुकानदार ने बताया कि बाजार में कइ तरह की राखियाँ बिक रही हैं, 2 रु से लेकर 70 रु तक कीमतों की राखियाँ बाजार में हैं

Exit mobile version