Site icon Hindi Dynamite News

Rajya Sabha Elections: सोनिया गांधी पहुंचीं जयपुर , करेंगी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajya Sabha Elections: सोनिया गांधी पहुंचीं जयपुर , करेंगी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन

नयी दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोनिया गांधी आज सुबह जयपुर पहुंचीं। उनके साथ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी थे। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कुछ अन्य नेताओं ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।

सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी आज  नामांकन दाखिल करेंगी।

उनके नामांकन दाखिल करने से पहले गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी का राजस्थान के साथ दिल से जुड़ाव रहा है।

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली श्रद्धेय श्रीमती सोनिया गांधी जी को कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने का हार्दिक स्वागत है।'

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी राज्यसभा के लिए दाखिल करेंगी नामांकन, जानिये क्यों लिया ये फैसला 

उन्होंने कहा, 'श्रीमती सोनिया गांधी का राजस्थान से दिल से जुड़ाव का रिश्ता है। जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे तब सोनिया जी उनके साथ आदिवासी बाहुल्य जिलों के दौरे पर आईं थीं। राजस्थान में अकाल के समय प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गांधी ने तीन दिन तक स्वयं गाड़ी चलाकर कर अकाल प्रभावित नौ जिलों का दौरा किया था तब भी सोनिया जी उनके साथ रहीं।

यह भी पढ़ें: अशोक चव्हाण को राज्यसभा भेजना शहीदों का अपमान, जानें उद्धव ठाकरे ने क्यों कही ये बात 

गहलोत ने कहा, ‘‘मेरे प्रथम कार्यकाल में जब चार बार भयंकर अकाल-सूखे का सामना करना पड़ा तब सोनिया जी ने अकाल राहत के कार्यों का जायजा लेने के लिए अनेकों जिलों के कई दौरे किए जिन्हें राजस्थान की जनता अभी भी नहीं भूली है।’’

उनके मुताबिक, संप्रग सरकार के समय राजस्थान में रिफाइनरी, मेट्रो जैसी बड़ी परियोजनाएं लाने एवं केन्द्र से सहयोग राशि दिलवाने के लिए सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की प्रमुख के रूप में हमेशा राजस्थान के हितों की मजबूती से पैरवी की।

उन्होंने कहा, 'आज उनके राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर घोषणा होना पूरे प्रदेश के लिए खुशी की बात है और पुरानी यादें भी ताजा हो गई हैं।'

सोनिया गांधी 1999 से लगातार लोकसभा सदस्य हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह अमेठी से भी लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं। यह पहली बार होगा कि वह संसद के उच्च सदन में जाएंगी।

वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद राज्यसभा में प्रवेश करने वाली गांधी परिवार की दूसरी सदस्य होंगी। इंदिरा गांधी अगस्त, 1964 से फरवरी 1967 तक उच्च सदन की सदस्य थीं।

राज्यसभा जाने की स्थिति में इस बात की प्रबल संभावना है कि सोनिया गांधी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।

सोनिया गांधी ने 2019 में घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी लोकसभा चुनाव होगा।

Exit mobile version