Site icon Hindi Dynamite News

Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर जानिये यह बड़ा अपडेट

कॉमेडियन व अभिनेता राजू श्रीवास्तव की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। अभी भी वह कोमा में हैं। राजू श्रीवास्तव की हेल्थ अपडेट जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर जानिये यह बड़ा अपडेट

दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव इन दिनों जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। राजू श्रीवास्तव के मैनेजर राजेश ने उनकी हेल्थ की जानकारी देते हुए बताया कि वह अभी कोमा में है लेकिन उनका ब्रेन डेड नहीं है।

राजू श्रीवास्तव के मैनेजर ने बताया कि गुरुवार को डॉक्टरों ने उनके ब्रेन को डेड बताया था। साथ ही यह भी कहा था कि उनका हार्ट भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। अब ऐसा नहीं है। राजू की हालत में पहले से सुधार है और चीजें पॉजीटिव होती जा रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के शरीर के सभी अंग काम कर रहे हैं। साथी ही उनकी स्थिति भी स्टेबल है। राजेश शर्मा ने बताया कि राजू के ब्रेन में सूजन थी, लेकिन उनका ब्रेन डेड नहीं था। अब ब्रेन की सूजन भी खत्म हो चुकी है। लेकिन कोमा की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी एम्स भुवनेश्वर में भर्ती, ईडी ने किया था गिरफ्तार

नए डॉक्टर कर रहे इलाज

राजू श्रीवास्तव का इलाज करने वाली डॉक्टर की टीम में बदलाव हुआ है। अब नए डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। नए डॉक्टर की टीम के इलाज करने पर राजू की हालत में काफी सुधार हुआ है।

नहीं रहे राजू श्रीवास्तव की उड़ी अफवाह

18 अगस्त को राजू श्रीवास्तव का ब्रेन सही तरह से काम नहीं कर रहा था। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि राजू श्रीवास्तव नहीं रहे। इसके बाद राजू की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ये खबर सही नहीं है। डॉक्टर अभी पापा का इलाज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी की योगी सरकार ने रद्द किए 42 डॉक्टरों के तबादले, जानिये पूरा मामला

10 अगस्त से एम्स में भर्ती हैं राजू

राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उनको बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। जिम में वर्कआउट करते समय वह अचानक से बेहोश हो गए। बाद में डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की उनको दिल का दौरा आया था। तब से राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है।

Exit mobile version