Site icon Hindi Dynamite News

Rajgir Murder Mystery: नालंदा जिले में अचानक दहशत, इस हालत में मिला शव; जानें पूरा मामला

राजगीर में हत्या का अजीब मामला सामने आया है। जिसे जानने के बाद आपका माथा घूम जाएगा । मामले को लेकर यहां के लोगों में दहशत है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajgir Murder Mystery: नालंदा जिले में अचानक दहशत, इस हालत में मिला शव; जानें पूरा मामला

राजगीर: बिहार के नालंद जिले से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे जानने के बाद आपके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी। एक ओर जहां नालंदा जिले में हत्या के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर फिर से हत्या की एक अजीब घटना यहां से सामने आई है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

यह है पूरा मामला

नालंदा जिले में हाल ही में राजगीर में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर बेरहमी से हत्या की गई। इस हत्याकांड को 17 मार्च को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि मृतक की पहचान 32 वर्षीय नीरज उर्फ झुन्नु के रूप में हुई है। घटना के बाद, नीरज के शव को कुएं में फेंक दिया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।

परिवार के लोगों के अनुसार, नीरज ने सोमवार रात खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे। रात के लगभग 9 बजे, उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया, जिससे परिजनों की चिंताएं बढ़ गईं। जब परिवार के सदस्य नीरज की तलाश में निकले, तो उन्हें मोहल्ले के बाहर एक कुएं के पास नीरज की चप्पल और अन्य सामान पड़े मिले। कुएं में झांकने पर उन्हें नीरज के शरीर का कुछ हिस्सा और उनके पैरों में बंधी हुई ईंटें दिखीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि नीरज की हत्या गोली मारकर की गई। कुएं के पास खून के धब्बे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। शव को कुएं से निकालने के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब नीरज की शादी से पहले की कुछ तैयारी चल रही थी। उनकी सगाई 24 मार्च को तय थी, लेकिन उससे पहले ही उनकी जान ले ली गई।

घटनास्थल पर पहुंचने वाले स्थानीय लोगों में आक्रोश है। नीरज की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने राजगीर-गिरियक मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शव को कुएं से निकालने के बाद, हत्या की वजह और आरोपियों का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत दुश्मनी या जमीन विवाद की संभावना जताई जा रही है। पुलिस इस मामले को हर कोण से देखने का प्रयास कर रही है, ताकि जल्द से जल्द सच सामने आ सके और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

Exit mobile version