महराजगंज: चर्चित पीयूष गुप्ता अपहरण-हत्याकांड को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ पर गोरखपुर रेंज के डीआईजी राजेश डी मोदक डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर रेंज के डीआईजी राजेश डी मोदक का डाइनामाइट न्यूज़ पर एक्सक्लूसिव बयान सामने आया है। कोतवाली में मासूम बालक पीयूष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात के बाद डीआईजी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि वे खुद इस मामले पर नजर रखे हुए हैं। पूरी खबर:



महराजगंज: गोरखपुर रेंज के डीआईजी राजेश डी मोदक ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि महराजगंज पुलिस ने सराहनीय काम किया है। चंद घंटों के अंदर एसपी ने केस का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ेंः एसपी प्रदीप गुप्ता की सक्रियता से कोतवाली पर खुला जाम, जाम खुलने के बाद महराजगंज पहुँचे DIG राजेश डी. मोदक 

उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले महराजगंज कोतवाली इलाके के बांसपार बैजौली गांव में छह साल के एक मासूम का पचास लाख की फिरौती के लिए दिन-दहाड़े अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के बाद हत्यारे मासूम की हत्या के बाद शव गाड़कर जमीन में दफना दिये थे।

इसी मामले में डीआईजी रविवार को महराजगंज पहुंचे थे। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज में मासूम पीयूष गुप्ता की हत्या से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, आक्रोशित जनता ने किया चक्का जाम 

यहां पर डीआईजी ने पहले एसपी से सारे घटनाक्रम की जानकारी ली फिर उन्होंने कोतवाली में बैठकर अपह्रत मासूम के परिजनों से बात की।

यह भी पढ़ें: मासूम पीयूष गुप्ता अपहरण कांड का खुलासा, नाबालिग रिश्तेदार ने किया था अपहरण, बच्चे का शव बरामद, मचा हाहाकार

इधर मासूम का शव अभी जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम गृह में रखा हुआ है। गांव में तनाव के हालात बने हुए हैं और ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। इस बीच यह भी खबर है कि कुछ असामाजिक तत्व जातिगत राजनीति की आड़ में ग्रामीणों को उकसा रहे हैं ताकि वे धरना-प्रदर्शन कर माहौल को तनावपूर्ण बनाये रहें।










संबंधित समाचार