Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan PTET Admit Card 2024: राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानिए परिक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी गाइडलाइंस

राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan PTET Admit Card 2024: राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानिए परिक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी गाइडलाइंस

राजस्थान: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की ओर से राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन एजुकेशन एंट्रेंस टेस्ट यानी (PTET 2024) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सभी परीक्षार्थी रजिस्टर्ड कैंडिडेट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसके अलावा सभी परीक्षार्थी को सूचित किया जा रहा है कि परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 9 जून को किया जाएगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें एग्जाम सेंटर में बिना हॉल टिकट के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

एग्जाम के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज़

परीक्षार्थी को सूचित किया जा रहा है कि एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम सेंटर पर एक आधिकारिक फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्य या फिर वोटर आईकार्ड भी लेकर जाना है। हॉल टिकट और आधिकारिक पहचान पत्र के मिलान के बाद ही कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। 

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

1. यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।

2. होम पेज पर उपलब्ध कोर्स के नाम (दो वर्षीय या चार वर्षीय) पर क्लिक करें।

3. अब कैंडिडेट क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें।

4. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आज जाएगा।

5. अब चेक करें और डाउनलोड करें।

राजस्थान पीटीईटी राज्य के प्रतिभागी संस्थानों द्वारा प्रस्तावित चार वर्षीय बीए-बीएड, चार वर्षीय बीएससी-बीएड और दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। एग्जाम का आयोजन हर साल किया जाता है और परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। 

Exit mobile version