जयपुर: राजस्थान पुलिस की खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर सेना के जवानों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने, उनसे गोपनीय सूचनाएं हासिल करने और उसे पाकिस्तानी हैंडलरों से साझा करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियो को पाकिस्तानी हैंडलरों की मदद करने के एवज में पैसे मिल रहे थे।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। खुफिया ऐजेसियों द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की भीलवाड़ा निवासी 27 वर्षीय नारायण लाल गदरी और जयपुर के 24 वर्षीय कुलदीप सिंह शेखावत के रूप में हुई है। पहचान कुलदीप शेखावत और नारायण लाल के रूप में की गई है।
गिरफ्तार कुलदीप शेखावत सेना के जवानों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद उनसे गोपनीय सूचनाएं हासिल करता था। वहीं दूसरे आरोपी नारायण लाल ने बताया कि उसने पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव को पैसों के बदले में इंडियन सिम उपलब्ध कराए थे। दोनों से पूछताछ जारी है।