Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan Patwari Vacancy: राजस्थान में पटवारी की निकली बंपर भर्ती, अप्लाई से पहले जान लें ये जरूरी बातें

राजस्थान में पटवारी बनने का सुनहरा अवसर है। रैवेन्यू विभाग में जॉब तलाश करने वालों के लिए खुशी का मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan Patwari Vacancy: राजस्थान में पटवारी की निकली बंपर भर्ती, अप्लाई से पहले जान लें ये जरूरी बातें

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक   उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (rssb.rajasthan.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस बार कुल 2020 पदों पर पटवारी की भर्ती की जाएगी।

आवेदन तिथि
उम्मीदवार 22 फरवरी से 23 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 11 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। 

आयु सीमा 
आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी। आरक्षित वर्गों के लिए विशेष छूट प्रदान की गई है, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों (SC/ST/OBC/EWS) को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं, महिला उम्मीदवारों (SC/ST/OBC/EWS) को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों को भी 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

योग्यता
•    उम्मीदवार को सीईटी स्नातक परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
•    मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
•    साथ ही, उम्मीदवार को NIELIT O Level परीक्षा, COPA, कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा/RS-CIT या इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया
•    पटवारी भर्ती परीक्षा में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का समय 3 घंटे और 300 अंक होंगे, जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की कटौती होगी। साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग होगी।

कैसे करें आवेदन
राजस्थान पटवारी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
•    सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
•    होमपेज पर "पटवारी भर्ती 2025" से संबंधित आवेदन लिंक को ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
•    आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षिक योग्यताओं का विवरण भरें।
•    रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरने का विकल्प मिलेगा। सभी आवश्यक जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, शिक्षा योग्यता, और परीक्षा संबंधित जानकारी सही-सही भरें।
•    उम्मीदवार को अपनी शैक्षिक योग्यता, पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। ध्यान दें कि दस्तावेज स्पष्ट और सही फॉर्मेट में अपलोड किए जाएं।
•    आवेदन पत्र भरने के बाद, निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। भुगतान ऑनलाइन मोड (क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग) के माध्यम से किया जा सकता है।
•    शुल्क भुगतान के बाद आवेदन पत्र को सबमिट करें। फिर उसका एक प्रिंटआउट ले लें ताकि भविष्य में किसी भी आवश्यकता के लिए उसका उपयोग किया जा सके।

 

Exit mobile version