Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान: जैसलमेर में बिजली का करंट लगने से बड़ा हादसा, जवान की दर्दनाक मौत

राजस्थान के जैसलमेर जिले में बिजली का झटका लगने से एक जवान की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान: जैसलमेर में बिजली का करंट लगने से बड़ा हादसा, जवान की दर्दनाक मौत

जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में सैन्य छावनी में गुरुवार के दिन बिजली का झटका लगने से एक जवान की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 28 वर्षिय लांस हवलदार जगरूप सिंह की पानी की मोटर से करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद अन्य जवान जगरूप सिंह को आर्मी हॉस्पिटल लेकर गए थे। जहां इलाज के दौराम डॉक्टक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जवान के शव को जवाहर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सेना को सौंप दिया गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक शहर तरनतारन, पंजाब ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि पंजाब के तरनतारन के रहने वाले जगरूप सिंह भारतीय सेना में लांस हवलदार के पद पर कार्यरत थे और जोधपुर रोड स्थित सैन्य छावनी में रहते थे। वह कैंट स्थित पार्क में पानी की मोटर के पास खड़े थे जहां उन्हें करंट लग गया।

Exit mobile version