Site icon Hindi Dynamite News

Job in Rajasthan: राजस्थान में मेडिकल क्षेत्र में निकली बंपर जॉब, एलिजिबिलिटी यहां से करें चेक

चिकित्सा क्षेत्र में जाने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशी का मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Job in Rajasthan: राजस्थान में मेडिकल क्षेत्र में निकली बंपर जॉब, एलिजिबिलिटी यहां से करें चेक

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती में सीएचओ (CHO), नर्स, फार्मा असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन सहित कई अन्य पद शामिल हैं।
इच्छुक आवेदन आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट (rssb.rajasthan.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकता है। 

पदों की संख्या
हेल्थ मिशन (NHM) के तहत 13,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। 

आवेदन तिथि
आवेदक 2 अप्रैल से 1 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता
अब इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को साइंस स्ट्रीम से 12वीं (बायोलॉजी/मैथ्स के साथ) पास होना जरूरी है। साथ ही, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी या ब्लड बैंक टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है।

आयु सीमा 
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा जारी इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा, अन्य पदों के लिए योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
•    सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (rsmssb.rajasthan.gov.in) पर जाएं।
•    होमपेज पर "ऑनलाइन आवेदन" लिंक पर क्लिक करें।
•    अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
•    पंजीकरण के बाद आपको ईमेल या मोबाइल नंबर पर लॉगिन क्रेडेंशियल्स प्राप्त होंगे।
•    अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सही-सही दर्ज करें।
•    स्कैन किए गए आवश्यक दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र आदि) अपलोड करें।

Exit mobile version