Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: कोरोना के बाद राजस्थान में अब इस बीमारी का खतरा, हो चुकी है कई मौतें

राजस्थान में कोरोना के बाद अब एक दूसरी बीमारी ने परेशानी बढ़ा दी है। इस बीमारी की वजह से कई मौतें भी हो चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: कोरोना के बाद राजस्थान में अब इस बीमारी का खतरा, हो चुकी है कई मौतें

बीकानेरः राजस्थान में कोरोना ने अब एक नए संकट ने दस्तक दे दी है। बीते कई दिनों से प्रदेश भर में कौओं की मौत का सिलसिला जारी है। 

प्रदेश भर में चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन एमएल मीना के द्वारा बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा वन्यजीव विभाग से लेकर टाइगर रिजर्व एरिया में एवियन इन्फ्लूंजा यानी बर्ड फ्लू के संक्रमण की राेकथाम के संबंध में एडवाइजरी जारी की है।

राजस्थान में बीकानेर जिले के नोखा तहसील के पांचू कस्बे में शनिवार को एक पेड़ के पास एक ही समय चार कौवों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। एक के बाद एक कौवा फिर से जमीन पर गिरता गया, इस दौरान कुछ ही मिनटों में चार कौवों के गिरने से लोगों में घबराहट पैदा हो गयी। इन दिनों वैटलैंड्स पर काफी संख्या में पक्षियों की स्थिति को देखते हुए अधिकारी विशेष सावधानी रखें। सेंचुरी, टाइगर रिजर्व, कंजर्वेशन रिजर्व के अलावा अन्य सभी एरिया में जहां पक्षी हैं, वहां और वैटलेंड्स पर पूरी तरह से निगरानी रखें।

Exit mobile version