Site icon Hindi Dynamite News

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों ने 20 किलोग्राम वजन के दो पाइप बम किये बरामद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने लगभग 20 किलोग्राम वजन के दो पाइप बम बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों ने 20 किलोग्राम वजन के दो पाइप बम किये बरामद

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने लगभग 20 किलोग्राम वजन के दो पाइप बम बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में प्रेमी समेत दो युवकों संग होटल में ठहरी युवती की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

उन्होंने बताया कि जिले के कमारगुड़ा गांव के करीब सुरक्षा बलों ने सोमवार को लगभग 20 किलोग्राम वजन के दो पाइप बम बरामद किए।

अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे सुरक्ष बलों के एक दल को गश्त पर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि जवान जब कमारगुड़ा शिविर से जगरगुंडा की ओर जा रहे थे, तब उन्हें सड़क के किनारे बम होने की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज से, जानिये पूरा कार्यक्रम

अधिकारियों के अनुसार, बाद में बम निरोधक ने दो पाइप बम बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने बताया क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। (भाषा)

Exit mobile version