Site icon Hindi Dynamite News

ऑपरेशन चक्र-2 के तहत 7 ठिकानों पर छापेमारी, CBI ने 43 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र-2 के तहत 43 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ऑपरेशन चक्र-2 के तहत 7 ठिकानों पर छापेमारी, CBI ने 43 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली और गुरुग्राम में 7 ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र-2 के तहत 43 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से कंप्यूटर के 130 हार्ड डिस्क, 65 फोन, 5 लैपटॉप, बड़ी संख्या में पीड़ितों की जानकारी, दस्तावेज, कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्ट बरामद किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी गुरुग्राम के डीएलएफ में कॉल सेंटर चलाकर विदेशी नागरिकों को ठग रहे थे। इसके लिए आरोपी लोगों के कंप्यूटर पर पॉप-अप भेजकर उनसे संदिग्ध सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए कहते थे। फिर उनका सिस्टम रिस्टोर करने के नाम पर पैसे ट्रांसफर कराते थे। शिकायत के बाद सीबीआई ने 22 जुलाई 2024 को इस मामले में केस दर्ज किया।

फिर एफबीआई और इंटरपोल जैसी कई देशों की एजेंसियों की मदद से ऑपरेशन चक्र-2 को अंजाम दिया गया। इसके लिए दिल्ली और गुरुग्राम में 7 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसके बाद 43 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से कंप्यूटर के 130 हार्ड डिस्क, 65 फोन, 5 लैपटॉप, बड़ी संख्या में पीड़ितों की जानकारी, दस्तावेज, कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्ट बरामद किए गए।

Exit mobile version