Site icon Hindi Dynamite News

Congress rally at Ramlila Maidan: राहुल गांधी बोले- हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा

महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस आज दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल रैली कर रही है। रैली से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Congress rally at Ramlila Maidan: राहुल गांधी बोले- हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी आगामी 7 सितंबर से देश में  'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरूआत से ठीक पहले राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज केंद्र के खिलाफ हल्लाबोल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस केंद्र पर हमला बोलने वाली है।

यह भी पढ़ें: पोखरा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद विमान ने हवा में खोया संतुलन

रैली से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।

राहुल गांधी ने एक ट्विट में कहा “राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त। आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं। हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: रामलीला मैदान में कांग्रेस की हल्लाबोल रैली, महंगाई और बेरोजगारी पर राहुल गांधी समेत कई नेताओं का वार

रामलीला मैदान में अबसे थोड़ी देर में होने वाली इस रैली में कांग्रेस ने बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के जुटने का दावा किया है। देशभर से कांग्रेसी कार्यकर्ता भी इस रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हुए है। 

रैली से ठीक पहले पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मुख्यालय में एकत्रित होंगे। यहां ये सभी बसों में बैठकर रामलीला मैदान के लिए निकलेंगे। बताया जा रहा है जहां एक ओर पार्टी इस रैली को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए गये हैं।

Exit mobile version