Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: अचानक इस वजह से रूका था प्रियंका गांधी-राहुल का मेगा रोड शो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आज लखनऊ में मोगा रोड शो जारी है। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं। अचानक कुछ ऐसा हुआ कि प्रियंका का मेगा रोड शो बीच रास्ते में ही रूक गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: अचानक इस वजह से रूका था प्रियंका गांधी-राहुल का मेगा रोड शो

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को पहली बार उत्तरप्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची। यहां एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही उनका रोड शो शुरू हो गया। प्रियंका के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: भाई राहुल संग प्रियंका गांधी ने लखनऊ में किया रोड शो..उमड़ा जनसैलाब

प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 12 किमी के लंबे रोड शो पर है और इस दौरान उन्हें कांग्रेसी कार्यकर्ता और कांग्रेस के समर्थक का पूरा सहयोग मिल रहा है।

 

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के पहली बार लखनऊ में रोड शो करने की आखिर क्या है वजह ?

मगर इस रोड शो को तब रोक देना पड़ा, जब बस बर्लिंगटन क्रास रोड पहुंचा। बता दें कि वहां पर बिजली की तारों की वजह से बस को रोकना पड़ा। जब बिजली की तारों की वजह से बस आगे नहीं बढ़ सकी तो फिर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी गाड़ी पर सवार होकर आगे की तरफ बढ़ रहे हैं।

Exit mobile version