Site icon Hindi Dynamite News

एशियन गेम्स में भारत को एक और स्वर्ण, राही सरनोबत ने भी सोने पर लगाया निशाना

18वें एशियाई खेलों में भारत के खाते में एक और स्वर्ण पदक आ गया है। राही सरनोबत ने महिलाओं की निशानेबाजी प्रतियोगिता में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में देश को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें स्वर्ण जीतने की शानदार कहानी..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एशियन गेम्स में भारत को एक और स्वर्ण, राही सरनोबत ने भी सोने पर लगाया निशाना

जकार्ता: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाडियों अपना शानदार परचमा फहरा रहे है। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में राही सरनोबत ने बुधवार को देश को स्वर्ण पदक दिला दिया। इसी के साथ भारत इन खेलों में अब चार स्वर्ण पदक जीत चुका है।

फाइनल में राही ने कमाल का प्रदर्शन किया। वह शुरूआत से पदक होड़ में बनी रहीं जबकि गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन युवा निशानेबाज़ मनु भाकर छठे स्थान पर रहकर एलिमिनेट हो गयीं। राही ने फाइनल में कुल एशियाई खेलों का रिकार्ड बनाते हुये कुल 34 अंकों के साथ स्वर्ण जीता।

यह भी पढ़ें: एशियाई खेलों में सौरभ ने स्वर्ण पर लगाया निशाना, अभिषेक को मिला कांसा

थाईलैंड की नफासवान यांगपाइबून ने भी खेलों का रिकार्ड बनाया लेकिन स्वर्ण पदक के शूटऑफ में वह अपने दो निशाने चूक कर दूसरे नंबर पर खिसक गयीं। उन्होंने कुल 34 के स्कोर के साथ रजत और कोरिया की मिनजुंग किम ने 29 के स्कोर के साथ कांस्य जीता।

मनु के लिये पदक होड़ से बाहर होना काफी निराशाजनक रहा क्योंकि उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में एशियाई खेलों का क्वालिफिकेशन रिकार्ड कायम करते हुये फाइनल में जगह बनाई थी। मनु ने प्रिसीशन चरण में 297 और रैपिड राउंड में 296 का स्कोर किया और कुल 593 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया।

Exit mobile version