Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: तीन दोस्तों ने मजाक में वीडियो में बोला- ‘आज जाएगी हमारी जान”; कुछ देर बाद दो युवकों की हो गई मौत

यूपी के रायबरेली में मौज मस्ती कर रहे तीन दोस्तों ने वीडियो में अपनी जान जाने की बात बोली थी। कुछ देर बात यह बात सच हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: तीन दोस्तों ने मजाक में वीडियो में बोला- ‘आज जाएगी हमारी जान”; कुछ देर बाद दो युवकों की हो गई मौत

रायबरेली: गदागंज थाना क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने उतरे तीन युवकों ने दो युवकों की मौत से पहले वीडियो बनाया था। मौत से पहले तीनों युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। सफेद टी शर्ट पहने लड़का मो.फहाद है जो मोबाइल हाथ मे लेकर कह रहा है यह मो. तोहीन है यह मो. शान है। हम लोगों की आज जाएगी जान। यह जनाजा गाड़ी जिससे हम आये हैं।

डाइनामाइक न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 33 सेकेंड के इस वीडियो में तीनों लोग खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन इनमें से दो लोगों को मालूम नहीं था, कि यह उनकी जिंदगी का आखरी वीडियो है।

गौरतलब है कि गंगा नदी में कल डूबे दो युवकों के शव एसडीआरएफ ने आज खोज निकाले। 18 घण्टे से ज्यादा की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह दोनों के शव मिले हैं।

घटना स्थल से एक किमी दूर दोनों के शव मिले थे। गदागंज थाना क्षेत्र के प्रयागपुर घाट पर कल दो युवक डूब गए थे। जिसमे मो. तोहिर और मो. शान की डूबने से मौत हो गई थी। जबकि मो.फहाद किसी तरह तैरकर बाहर आ गया था।

Exit mobile version