Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: यूपी में फिर देशी शराब का कहर, रायबरेली में महिला समेत 6 लोगों की मौत, डेढ़ दर्जन लोगों की हालत खराब

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर देशी शराब के कहर का मामला सामने आया है। यूपी के रायबरेली में शराब पीने से एक महिला सहित 6 लोगों की मौत के बाद सनसनी फैल गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: यूपी में फिर देशी शराब का कहर, रायबरेली में महिला समेत 6 लोगों की मौत, डेढ़ दर्जन लोगों की हालत खराब

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लाख प्रयासों के बाद भी देशी देशी और अवैध शराब के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में देशी शराब पीने से एक महिला सहित 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। दस के अधिक लोगों की हालत खराब है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा घटना की जांच जारी है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है।

यह घटना रायबरेली के महराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर का है। बताया जाता है कि मंगलवार को पहाड़पुर के रहने वाले रामधनी के बच्चे का जन्मदिन समारोह था। इसी समारोह में शराब पीने के बाद कई लोगों की हालत बिगड़ने लगी। फिर देर शाम चार  लोगों की मौत हो गई।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बयाया कि डेढ़ दर्जन लोगों की हालत खराब है। उनका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मरने वालों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

Exit mobile version