Site icon Hindi Dynamite News

LIC के नए प्रबंध निदेशक नियुक्त हुए आर दुरईस्वामी, जानिये इनके बारे में

सरकार ने आर दुरईस्वामी को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
LIC के नए प्रबंध निदेशक नियुक्त हुए आर दुरईस्वामी, जानिये इनके बारे में

नयी दिल्ली: सरकार ने आर दुरईस्वामी को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। एलआईसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दुरईस्वामी फिलहाल मुंबई में केंद्रीय कार्यालय में कार्यकारी निदेशक हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एलआईसी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि उन्हें आइपे मिनी के स्थान पर एलआईसी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति एक सितंबर, 2023 या उसके बाद पदभार संभालने से उनकी सेवानिवृत्त की तारीख 31 अगस्त, 2026 तक या अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो, तक के लिये की गयी है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों में निदेशकों की नियुक्ति करने वाला वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने जून में प्रबंध निदेशक के रूप में दुरईस्वामी के नाम की सिफारिश की थी।

Exit mobile version