Site icon Hindi Dynamite News

अल्टीमेट टेबल टेनिस में आकर्षण का केंद्र होंगे कादरी, शरत, साथियान और मनिका

स्टार खिलाड़ी शरत कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा जैसे भारतीय खिलाड़ियों के अलावा नाइजीरिया के विश्व में 12वें नंबर के अरुणा कादरी आगामी अल्टीमेट टेबल टेनिस ( यूटीटी) में आकर्षण का केंद्र होंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अल्टीमेट टेबल टेनिस में आकर्षण का केंद्र होंगे कादरी, शरत, साथियान और मनिका

मुंबई: स्टार खिलाड़ी शरत कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा जैसे भारतीय खिलाड़ियों के अलावा नाइजीरिया के विश्व में 12वें नंबर के अरुणा कादरी आगामी अल्टीमेट टेबल टेनिस ( यूटीटी) में आकर्षण का केंद्र होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अल्टीमेट टेबल टेनिस का चौथा सत्र 13 से 30 जुलाई के बीच पुणे के बालेवाडी खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट अगले महीने मुंबई में जारी होगा।

प्रत्येक टीम 40 खिलाड़ियों के पूल से दो विदेशी ( एक पुरुष और एक महिला) और चार भारतीय ( दो पुरुष और दो महिला) खिलाड़ियों का चयन कर सकती है। प्रत्येक टीम को पिछले सत्र के एक खिलाड़ी को रिटेन करने का अधिकार होगा।

भारतीय खिलाड़ियों में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन श्रीजा अकुला, पायस जैन, दीया चितले, एस फिदेल, आर स्नेहित और अंकुर भट्टाचार्जी भी शामिल हैं।

विदेशी खिलाड़ियों में कादरी के अलावा जर्मनी के बेनेडिक्ट डूडा, मिस्र के उमर असार, स्पेन के अल्वारो रोबल्स आदि भी इस फ्रेंचाइजी आधारित लीग में खेलेंगे।

Exit mobile version