Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर में विशालकाय अजगर मिलने से ग्रमीणों में दहशत

बैजपुर के लोगों में उस समय बड़ी दहशत छा गयी, जब गांव में उन्हें अचानक एक विशालकाय अजगर दिखायी दिया। अजगर दिखने की सूचना गांव में तेजी से फैली जिससे वहां भयभीत तमाशबीनों का भी जमावड़ा लग गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर में विशालकाय अजगर मिलने से ग्रमीणों में दहशत

बलरामपुर: बैजपुर गांव में सड़क के किनारे झाड़ी में अजगर निकलने से गांव मे हडकंप मच गया। अजगर मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है।

यह भी पढ़ें: ..और अब गोरखपुर में भी निकला अजगर

विशालकाय अजगर को देखते ही लोग शोर मचाने लगे और इधर इधर भागने लगे।

यह भी पढ़ें: बाढ़ के बीच महराजगंज में 7 फीट लंबा अजगर मिलने से मची दहशत

ग्रामीणों ने इसकी सूचना वबनकटवा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी तिलकराम आर्य को दी। वन विभाग की टीम के एक अधिकारी जमील अहमद ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है। 
रेंजर ने बताया कि ठंड के मौसम में अक्सर जंगलवर्ती गांवो में अजगर जंगल से भटक कर निकल आते है।

Exit mobile version