Site icon Hindi Dynamite News

Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ का नया पोस्टर जारी, रिलीज से पहले ही कमाए 900 करोड़

अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' का नया पोस्टर जारी हो चुका है। इस पोस्टर में अल्लू अर्जुन का स्वैग अवतार नजर आ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ का नया पोस्टर जारी, रिलीज से पहले ही कमाए 900 करोड़

मुंबई: अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ('Pushpa 2: The Rule') का पोस्टर जारी हो गया है। अल्लू अर्जुन ने अपनी इस फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा किया है। इस पोस्टर को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन अपने इस नए पोस्टर में स्वैग अवतार में नजर आ रहे हैं।

फैंस ने की पोस्टर की तारीफ
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म के पोस्टर लुक को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन को उनकी फिल्म के लिए प्रशंसकों ने बधाई (Congrats) भी दी है। एक यूजर ने कहा, मैं इस फिल्म के लिए बहुत ही उत्साहित हूं। इस फिल्म में पुष्पराज की भूमिका में अल्लू अर्जुन को प्रशंसकों का प्यार मिला है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म पहले अगस्त (August) में रिलीज होने वाली थी। कहानी में काम बाकी होने के कारण मेकर्स ने रिलीज डेट दिसंबर (Release date December) तक बढ़ा दी। फिल्म 6 दिसंबर (6 December) को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के पहले पार्ट 'पुष्पा:द राइज' को भी प्रशंसकों ने बहुत प्यार दिया था। 

रिलीज से पहले ही हुई 900 करोड़ की कमाई
सैटेलाइट (Satelite) और म्यूजिक राइट्स (Music Rights) के साथ फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल'  रिलीज से पहले ही कमाई कर ली है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने एक ऐसा रिकॉर्ड (Record) बनाया है जो अब तक किसी ने नहीं बनाया।

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने 900 करोड़ (900 Crore) रुपये का प्री-रिलीज बिजनेस किया है। यह एक चौंकाने वाला आंकड़ा है। हालांकि, इसके बारे में पुख्ता जानकारी अभी आनी बाकी है। 

रश्मिका भी आएंगी नजर
फिल्म की रिलीज अब बहुत करीब है। इसे रिलीज होने में 100 से भी कम दिनों का समय बचा है। इस फिल्म का काउंटडाउन (Countdown) शुरू हो चुका है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना एक बार फिर नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन सुकुमार (Sukumar) ने की है। फिल्म के गानों को भी प्रशंसकों ने काफी पसंद किया है। 

Exit mobile version