महराजगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर कर महिला की मौत

शुक्रवार को एक गांव में 22 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई,सूचना पाकर मौके पर पहुच कर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये महराजगंज भेज दिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2020, 12:00 PM IST

पुरंदरपुर (महराजगंज): शुक्रवार को एक गांव में 22 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये महराजगंज भेज दिया, मौके पर तहसीलदार नौतनवा भी पहुंचे। 

कुछ वर्ष पहले पनियरा थाना क्षेत्र के शीतलपुर ढिगरी गांव के मुराली निषाद ने अपनी पुत्री कौशल्या उम्र 22 वर्ष की शादी स्थानीय थाना क्षेत्र के अचलगढ़ निवासी बब्लू के साथ की थी, सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक शुक्रवार की सुबह कौशल्या के कमरे में से धुंआ निकलने लगा, धुंआ देख परिजन कमरे की तरफ दौड़े महिला को बचाने का प्रयास करने लगे लेकिन जब तक आग बुझाते तब तक उसकी मौत हो गई, मौत की खबर सुन उसके मायके वाले वहाँ पहुच गये तब तक किसी ने पुलिस को सूचना दे दी थी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये महराजगंज भेज दिया।

इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थाना कार्यवाहक प्रभारी गंगाराम यादव ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Published : 
  • 25 January 2020, 12:00 PM IST