Site icon Hindi Dynamite News

Punjab cabinet expansion: पंजाब की नई कैबिनेट का एलान, इन छह नए चेहरे को मिली जगह, शपथ ग्रहण कल

पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी की नई कैबिनेट का एलान कर दिया गया है। पिछले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के कुछ समर्थकों को सरकार से बाहर रखा गया है जबकि छह नये चेहरों को पंजाब कैबिनेट में जगह दी गई है। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab cabinet expansion: पंजाब की नई कैबिनेट का एलान, इन छह नए चेहरे को मिली जगह, शपथ ग्रहण कल

चंडीगढ़: पंजाब में नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की नई कैबिनेट का एलान कर दिया गया है। पंजाब की इस नई कैबिनेट में पिछले मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के कुछ समर्थकों को बाहर रखा गया है जबकि छह नए चेहरों को नई कैबिनेट में शामिल करने का एलान किया गया है। नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह कल राजभवन में किया जायेगा। 

जानकारी के मुताबिक पंजाब की नई कैबिनेट में जिन नये चेहरों को शामिल किया गया है, उसमें परगट सिंह, डा. राजकुमार वेरका, गुरकीरत कोटली, कुलजीत सिंह नागरा और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग सहित छह विधायक शामिल हैं।

इसके साथ ही कांग्रेस हाईकमान समेत सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पिछली सरकार के आठ वरिष्ठ मंत्रियों पर दोबारा भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा मंत्रममंडल में शामिल करने का निर्णय लिया है।  

चरणजीत सिंह चन्नी की कैबिनेट में उनके पूर्ववर्ती सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के समर्थक साधू सिंह धर्मसोत, बलबीर सिंह सिद्धू, राणा गुरमीत सिंह और गुरप्रीत कांगड़ सहित पांच पुराने मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है। जबकि कैप्‍टन अमरिंदर सरकार में इस्‍तीफा देने वाले राणा गुरमीत को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है।

Exit mobile version