पंजाब : बढ़ते दाम के मद्देनजर राजभवन में टमाटर के इस्तेमाल पर रोक

पंजाब में टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने एक आदेश जारी कर राजभवन में इसकी खपत को अस्थायी रूप से रोक दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2023, 3:32 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब में टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी कर राजभवन में इसकी खपत को अस्थायी रूप से रोक दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थोक व्यापारियों के मुताबिक, इस समय टमाटर 200 रुपये प्रति किलो से अधिक की दर पर बिक रहा है और आने वाले दिनों में इसकी कीमतें 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की संभावना है।

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के राज्यपाल ने टमाटर की बढ़ती कीमतों से आम जनता पर पड़ने वाले बोझ को समझते हुए लोगों के प्रति अपनी चिंता और सहानुभूति व्यक्त की।

राज्यपाल ने कहा, ''किसी भी वस्तु की खपत को रोकने या फिर कम करने से उसकी कीमत पर असर पड़ना तय है। मांग कम करने से कीमत अपने आप कम हो जाएगी। मुझे उम्मीद है कि लोग कुछ समय के लिए अपने घरों में अन्य विकल्पों का उपयोग करेंगे और टमाटर की कीमत में उछाल को कम करने में मदद करेंगे।''

Published : 
  • 4 August 2023, 3:32 PM IST