Site icon Hindi Dynamite News

PESB नही खोज पाया BSNL के निदेशक, फाइनेंस के लिये कोई उपयुक्त चेहरा

पीईएसबी द्वारा बीएसएनएल के डायरेक्टर, फाइनेंस के पद के लिये साक्षात्कार लिया गया। जिसमें बीएसएनएल के 4 अफसरों सहित 5 लोग शामिल थे। इंटरव्यू के नतीजे में इन सभी को इस पोस्ट के लिए अनफिट पाया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PESB नही खोज पाया BSNL के निदेशक, फाइनेंस के लिये कोई उपयुक्त चेहरा

नई दिल्ली: पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) ने 5 लोगों का साक्षात्कार किया। इसमें से किसी को भी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के निदेशक, फाइनेंस पद के लिये उपयुक्त नहीं पाया। 

PESB के नतीजे

पीईएसबी द्वारा देश की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल के डारेक्टर फाइनेंस पद के लिये साक्षात्कार आयोजित किया गया था। इस साक्षात्कार में जिन 5 लोगों ने हिस्सा लिया उनमें- मरीना जार्ज, पीजीएम (बीएसएनएल); घनश्याम प्रसाद वर्मा, सीनियर जीएम (बीएसएनएल); सुनील कुमार, जीएम (बीएसएनएल); सुरजीत मंडल, जीएम (बीएसएनएल); सुरजीत दत्ता, जीएम (इरकॉन) शामिल रहे।  

Exit mobile version