नई दिल्ली: पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) ने 5 लोगों का साक्षात्कार किया। इसमें से किसी को भी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के निदेशक, फाइनेंस पद के लिये उपयुक्त नहीं पाया।
पीईएसबी द्वारा देश की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल के डारेक्टर फाइनेंस पद के लिये साक्षात्कार आयोजित किया गया था। इस साक्षात्कार में जिन 5 लोगों ने हिस्सा लिया उनमें- मरीना जार्ज, पीजीएम (बीएसएनएल); घनश्याम प्रसाद वर्मा, सीनियर जीएम (बीएसएनएल); सुनील कुमार, जीएम (बीएसएनएल); सुरजीत मंडल, जीएम (बीएसएनएल); सुरजीत दत्ता, जीएम (इरकॉन) शामिल रहे।

