Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में भारत बंद का व्यापक प्रभाव, भारी सुरक्षा के बीच उग्र प्रदर्शन और नारेबाजी

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आहूत भारत बंद का यूपी में भी व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा। इस बंद में तमाम राजनीतिक दलों के अलावा आम आदमी, युवा, बेरोजगार और किसान भी भाग ले रहे हैं। ग्राउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में भारत बंद का व्यापक प्रभाव, भारी सुरक्षा के बीच उग्र प्रदर्शन और नारेबाजी

लखनऊ: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों समेत मोदी सरकार की तमाम नीतियों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आहूत भारत बंद का उत्तर प्रदेश में भी व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा। राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल पंप बंद कराने की भी कोशिश की। बाजारों को बंद रखा गया है। कांग्रेस समेत कई राजनीतिक पार्टियां इस बंद में हिस्सा ले रही है। 

इस बंद के तहत निकाली जा रही रैली में राजनीतिक दलों के अलावा आम आदमी, युवा, बेरोजगार और किसान भी भाग ले रहे हैं। 

हजरतगंज में कांग्रेस विधायक अराधना मिश्रा हजरतगंज में हनुमान मंदिर से होकर पेट्रोल पम्प पर समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रहीं हैं। कांग्रेस की विधायक के साथ कांग्रेस समर्थक जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। हज़रतगंज में भारी फोर्स रैपिड एक्शन तैनात है।

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी भारत बंद का जोरदार असर देखने को मिल रहा है। 

Exit mobile version