Site icon Hindi Dynamite News

तस्वीरों में देखें प्रियंका-निक के मुंबई रिसेप्शन में कौन-कौन सितारे हुए शामिल

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का तीसरा रिसेप्‍शन मुंबई के होटल लैंड्स एंड हुआ। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखे प्रियंका-निक के मुंबई रिसेप्शन में कौन- कौन सितारे हुए शामिल...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तस्वीरों में देखें प्रियंका-निक के मुंबई रिसेप्शन में कौन-कौन सितारे हुए शामिल

मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का गुरूवार शाम मुंबई में शादी का तीसरा रिसेप्शन सेलिब्रेशन हुआ। इस मौके पर पूरा बॉलीवुड निक-प्रियंका को बधाई देने पहुंचा था।

यह भी पढ़ें: कसौटी जिंदगी की 2' में होगी कोमोलिका की वापसी.. पहले से ज्यादा खतरनाक है अदाएं

प्र‍ियंका ने 4 दिसंबर को दिल्‍ली में पहला रिसेप्‍शन दिया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Taimur: तैमूर की सबसे क्यूट खूबसूरत तस्वीरें जिन्होंने फैंस का लूटा दिल

उसके बाद 19 द‍िसंबर को JW Marriot होटल में प्र‍ियंका और निक ने दूसरा रिसेप्‍शन रखा था जिसमें परिवार, र‍िश्‍तेदार और मीडिया के दोस्‍त शामिल हुए थे।

 

इस रिसेप्शन पार्टी में  हेमा मालिनी, रेखा, जीतेंद्र, सुपरस्‍टार सलमान खान, सायना नेहवाल, अब्‍बास मस्‍तान, कंगना रनौत, शबाना आजमी विद्या बालन, एआर रहमान, कबीर बेदी, आशा भोंसले, काजोल ने श‍िरकत की। 

Exit mobile version