Site icon Hindi Dynamite News

PM मोदी के ट्विटर अकाउंट में हैकर्स की सेंध, हैकिंग के बाद कुछ ही देर में ठीक, जांच में जुटा Twitter

डिजिटल दुनिया से एक बड़ी खबर है। बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैकर्स द्वारा हैक किये जाने का मामला सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PM मोदी के ट्विटर अकाउंट में हैकर्स की सेंध, हैकिंग के बाद कुछ ही देर में ठीक, जांच में जुटा Twitter

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट (@narendramodi_in) में हैकर्स द्वारा सेंध लगाये जाने की खबर है। बीती बुधवार की रात पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया लेकिन थोड़ी ही देर बाद इसे ठीक कर दिया गया। ट्वीटर अब इस मामले की जांच में जुट गया है। 

माइक्रो ब्लॉंगिंग साइट ट्वीटर ने भी इस पूरे मामले पर अपने बयान में हैकिंग की बात को स्वीकार किया है। ये हैकिंग कुछ दिनों पहले बराक ओबामा, एलन मस्क जैसी दुनिया की मशहूर हस्तियों अकाउंट हैक कर बिटक्वाइन की मांग करने जैसा ही था।

इस मामले के सामने आने के बाद साइबर संसार में फिर खलबली जैसी मच गयी है और चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट narendramodi.in के ट्विटर अकाउंट पर वेबसाइट से जुड़े और NaMo App से जुड़े अपडेट्स साझा किए जाते हैं।
 

Exit mobile version