Site icon Hindi Dynamite News

प्रयागराज: हत्या का प्रयास करने के मामले में शुआट्स के कुलपति गिरफ्तार

सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट्स) के कुलपति राजेंद्र बिहारी लाल को हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्रयागराज: हत्या का प्रयास करने के मामले में शुआट्स के कुलपति गिरफ्तार

प्रयागराज: सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट्स) के कुलपति राजेंद्र बिहारी लाल को हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है।

यमुनानगर में नैनी थाना के प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि शुआट्स के कुलपति आरबी लाल को हत्या के प्रयास के मामले में रविवार शाम विश्वविद्यालय परिसर से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि रविवार को ही दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने आरबी लाल के खिलाफ नैनी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 504 (उकसाने के लिए इरादतन अपमान करना) और 427 (बदमाशी करना) के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

पूर्व भाजपा नेता दिवाकर नाथ त्रिपाठी का आरोप है कि रविवार की सुबह वह अपने मित्र शरवेन्द्र विक्रम सिंह के साथ टहलने अरैल बांध पर पहुंचे थे। त्रिपाठी ने कहा कि टहलकर वापस जाते समय एक फॉर्च्यूनर कार ने उनकी इन्नोवा कार को ओवरटेक कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि फार्च्यूनर कार में राजेंद्र बिहारी लाल और उनके दो सहयोगी बैठे थे।

त्रिपाठी का आरोप है कि कार नहीं रोकने पर आरबी लाल के लोगों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से गोली चला दी जो कार के शीशे को चीरते हुए ऊपर से निकल गई। त्रिपाठी ने आरबी लाल के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज कराए हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरबी लाल के खिलाफ धर्मांतरण और अन्य आरोपों को लेकर प्रयागराज, लखनऊ, हमीरपुर, फतेहपुर और प्रतापगढ़ जिलों में 26 मामले दर्ज हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले महीने की शुरुआत में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शुआट्स के कुलपति और अन्य अधिकारियों के खिलाफ दर्ज एक प्राथमिकी रद्द करने से इनकार कर दिया था। इस मामले में आरबी लाल और अन्य अधिकारियों पर नौकरी और अन्य सुविधाओं का लालच देकर एक महिला का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है।

Exit mobile version