Site icon Hindi Dynamite News

प्रयागराज: मदरसे में छाप रहे थे नकली नोट, चार गिरफ्तार, एजेंसियां अलर्ट

प्रयागराज के एक मदरसे में नकली नोट छापे जाने का भंडाफोड़ हुआ है। इस मदरसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आतंकी बताने वाली एक किताब भी मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्रयागराज: मदरसे में छाप रहे थे नकली नोट, चार गिरफ्तार, एजेंसियां अलर्ट

प्रयागराज: (Pryagraj) नकली नोट (Fake Currency) छापने वाले मदरसे (Madrasa) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को आतंकी बताने वाली किताब (Book) मिली है। किताब के लेखक महाराष्ट्र के पूर्व आईजी एसएम मुसरिफ हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वह मुंबई बम धमाके (Mumbai Blast) पर भी किताब लिख चुके हैं। पाकिस्तान के अखबार डॉन में भी उनका लेख प्रकाशित होता है। मदरसे में इस किताब के मिलने से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं।

पुलिस ने अतरसुइया स्थित जामिया हबीबिया मस्जिद के आजम मदरसा में छप रही नकली नोट का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक लाख की नकली नोट और छपाई में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए थे।

ये तीन माह से प्रिंटर व स्कैनर की मदद से छपाई कर रहे थे। इसके लिए मदरसे में एक कमरा मौलवी ने दिया था। उक्त मामले में मामले में करेली के मोहम्मद अफजल व मोहम्मद शाहिद, अतरसुइया निवासी मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरिफीन और ओडिशा के जाहिर खान उर्फ अब्दुल को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपितों के मोबाइल ने किया खुलासा

उधर, पुलिस की जांच में आरोपितों के मोबाइल से भी कुछ जानकारी मिली है, जिसे पुष्ट किया जा रहा है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की छानबीन में भी कई तथ्य सामने आए हैं। फरार आरोपियों के पाकिस्तान जाने की आशंका सहित कई अन्य बिंदुओं पर इनपुट जुटाया जा रहा है।

Exit mobile version