Site icon Hindi Dynamite News

प्रणय विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर, त्रीशा-गायत्री 15वें पायदान पर

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय मंगलवार को जारी नवीनतम बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से पुरुष एकल में करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्रणय विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर, त्रीशा-गायत्री 15वें पायदान पर

नयी दिल्ली: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय मंगलवार को जारी नवीनतम बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से पुरुष एकल में करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए।

राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी दो स्थान के फायदे से नवीनतम सूची में दुनिया की 15वें नंबर की महिला युगल जोड़ी बन गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रणय के 17 टूर्नामेंट से 66,147 अंक हैं और वह भारत के सर्वश्रेष्ठ एकल खिलाड़ी बने हुए हैं। उनके बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू का नंबर आता है जो महिला एकल विश्व रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से 11वें पायदान पर हैं।

पुरुषों के एकल वर्ग में अन्य भारतीयों में लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत क्रमशः 22वें और 23वें स्थान पर हैं।

पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दो पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गई।

शीर्ष 20 में किसी अन्य भारतीय जोड़ी को जगह नहीं मिली है।

Exit mobile version