Site icon Hindi Dynamite News

Kedarnath धाम में नशा करने वालों पर पुलिस सख्त, उठाया ये कदम

केदारनाथ यात्रा पड़ाव में बढ़ रहे अवैध शराब को रोकने और धाम की पवित्रता को बनाए रखने के पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kedarnath धाम में नशा करने वालों पर पुलिस सख्त, उठाया ये कदम

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पड़ाव में अवैध शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। कुछ दिनों पहले ही केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) के अहम पड़ाव सीतापुर में तस्करी की जा रही शराब की बोतलें पकड़ी गई थी। इसे लेकर विश्व आखाड़ा परिषद (Vishwa Akhara Parishad) के धर्म-संस्कृति विभाग, भैरव सेना के साथ स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी भी थी।

पुलिस करेगी जांच 

धाम की पवित्रता को खराब करने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। पुलिस ने अवैध शराब (illicit liquor)  के इस कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाया गया है, जिससे केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में नशा करने वालों की मुसीबत बढ़ने वाली है। दरअसल, शराब पीने वालों पर निगरानी रखने के लिए पुलिसकर्मियों (Police) को एल्कोमीटर (Elcometer) दिए गए है। जिसके तहत पुलिस किसी यात्री पर शक होने की स्थिति में जांच कर सकती है। 

'केदारनाथ चौकी पर दे दिए एल्कोमीटर' 

रुद्रप्रयाग एसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने केदारनाथ मंदिर के 100 मीटर के एरिये में केदारनाथ चौकी (Kedarnath Chowki) पर एल्कोमीटर दे दिए हैं। चेकिंग सुबह, शाम और रात को होती रहेगी। मंदिर के 100 मीटर के दायरे मेंं जीरो टोलरेंस नीति (Zero Tolerance Policy) ला रहे है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version