Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: डीएलएड परीक्षा के दौरान पुलिस की छापेमारी, हिरासत में 11 लोग

आजमगढ़ में डीएलएड परीक्षा में चल रही छापेमारी की खबरों के बीच पुलिस ने राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल में छापेमारी की। 11 लोग हिरासत में लिये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: डीएलएड परीक्षा के दौरान पुलिस की छापेमारी, हिरासत में 11 लोग

आजमगढ़: जनपद में चल रही डीएलएड परीक्षा (D.El.Ed exam) में बड़े पैमाने पर नकल की बात सामने आ रही है। इसमें कुछ संगठनों द्वारा शिकायत भी की गई थी। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस ने सेठवल स्थित एक विद्यालय में सुबह की पाली में छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने वहां से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। वर्तमान में पकड़े गये लोगों को सिधारी थाने में लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

बड़े पैमाने पर चल रहा नकल का खेल 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जनपद में चल रही डीएलएड की परीक्षा में नकल होने की शिकायत लगातार हो रही थी। एबीवीपी और जन जागृति सेवा संस्थान द्वारा इसकी शिकायत की गई थी कि डीएलएड परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल का खेल चल रहा है। इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को पुलिस की टीम ने रानी की सराय स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज (Rajendra Smarak Inter College) सेठवल में छापामारी की। 

जिम्मेदारी अधिकारी हैं मौन
इस दौरान पुलिस ने वहां से 11 लोगों के उठाया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों से सिधारी थाने में पूछताछ की जा रही है। लोगों द्वारा इस मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य, लिपिक, दो शिक्षक और एक चपरासी के साथ ही बाहर घूम रहे कुछ लोगों को उठाए जाने की बात कही जा रही है। वहीं पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

Exit mobile version