Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां

जम्मू में प्रेस क्लब के सामने नियमितीकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे रहबर-ए-खेल के शिक्षकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां

जम्मू: जम्मू में प्रेस क्लब के सामने नियमितीकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे रहबर-ए-खेल के शिक्षकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज किया।

यह भी पढ़ें: पटना में BSSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां, कई छात्र चोटिल

आक्रोशित शिक्षकों ने जम्मू के प्रेस क्लब के बाहर से विरोध प्रदर्शन शुरू किया, लेकिन वहां तैनात पुलिस दल ने उन्हें सड़क पर यातायात बाधित करने से रोक दिया। पुलिसकर्मियों ने जुलूस को विफल करने के लिए लाठीजार्ज किया और प्रदर्शनकारी शिक्षकों को खदेड़ दिया।(वार्ता)

Exit mobile version