महराजगंज: बाइक चोरों पर पुलिस का शिकंजा, 5 चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

जिले में बाइक चोरी की घटनाएं जिस रफ्तार से लगातार बढ़ते जा रही थी उसके बाद से ही पुलिस इन बाइक चोरों की खोज कर रही थी। मुखबिर की सूचना मिलने के बाद आखिरकर पुलिस ने आज उन चोरों को पकड़ ही लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2019, 6:56 PM IST

नौतनवां(महराजगंज): थाना नौतनवां में पांच चोरी की हुई बाइक के साथ दो बाइक चोर गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए वाहन चोरों ने बताया कि वो भारत से वाहनों को चुरा कर फर्जी कागजात और नकली नम्बर प्लेट लगाकर भारत से नेपाल में जाकर बेच देते हैं। साथ ही उन्होनें बताया कि चोरी की बाइकों को झाड़ियों में छिपा कर रखी गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: नौतनवा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नहीं मिल रही टिकट, रेलवे प्रशासन बेखबर

मामले के बारे में नौतनवा थाना के क्षेत्राधिकारी का कहना है कि  इन चोरों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया गया था। जिस दौरान  सूत्रों की सूचना मिलने पर सुबह के ही समय नौतनवा थाना क्षेत्र के डंडा नदी पहुंच गए थें। जहां दो चोर बाइक लेकर नेपाल की तरफ जा रहे थें। तभी पुलिस ने दोनों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो चोर फरार हो गए, जिनकी खोज अभी भी की जा रही है।
 

Published : 
  • 14 June 2019, 6:56 PM IST

No related posts found.