Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Sadar Bazar Blast Case: सदर बाजार विस्फोट मामले में पुलिस ने यूपी से एक को किया गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार क्षेत्र में संदिग्ध विस्फोट मामले में पुलिस ने एक युवक को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Sadar Bazar Blast Case: सदर बाजार विस्फोट मामले में पुलिस ने यूपी से एक को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार क्षेत्र में संदिग्ध विस्फोट से एक व्यक्ति की मृत्यु और चार के लोगों के घायल होने के मामले में पुलिस ने एक युवक को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया है।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने शनिवार को बताया कि पुलिस निरीक्षक (जांच) डी वी सिंह और सदर बाजार के थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैया लाल यादव के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने आरोपी मोहम्मद फैज (19) को शुक्रवार को हापुड़ से उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि आठ जनवरी को सदर बाजार के कुतुब रोड क्षेत्र में विस्फोट के बाद एक मकान की दीवार गिरने से पांच लोग घायल हो गए थे। उनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।

कलसी ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि विस्फोट पटाखे की वजह से हुई। (वार्ता) 

Exit mobile version