Site icon Hindi Dynamite News

नीदरलैंड से भारत के लिए साइकिल लेकर आये पीएम नरेंद्र मोदी ..

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने तीन देशों के आखिरी पड़ाव पर नीदरलैंड गए थे। नीदरलैंड से वो भारत के लिए साइकलि लेकर आये हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नीदरलैंड से भारत के लिए साइकिल लेकर आये पीएम नरेंद्र मोदी ..

एम्सटर्डम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने तीन देशों के दौरे के आखिरी पड़ाव पर नीदरलैंड गए थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात की। खबर है कि प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को यह साइकिल गिफ्ट दिया है।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से जुड़ी खास बातें..

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट एकाउंट पर एक साइकिल की फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में पीएम मोदी साइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि साइकिल के लिए शुक्रिया, मार्क रूट।

यह भी पढ़ें: तीन देशों का दौरा कर स्वदेश लौटे पीएम नरेंद्र मोदी

इस दौरे में मोदी ने नीदरलैंड से बेहतर रिश्तों बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह बेहद अहम दौरा है और एक अहम दोस्त के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। वहीं पीएम रूटे ने भारत को इकोनॉमिक पावर बताया था। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री मार्क रूट को धन्यवाद कहा कि मेरी यह यात्रा बहुत कम समय के नोटिस में तय हुई, उसके बावजूद आपने इस यात्रा के लिए जो व्यवस्था की, मैं समझता हूं कि ये आपके नेतृत्व का परिचायक है।

Exit mobile version