Site icon Hindi Dynamite News

PM Modi US Visit: कल अमेरिकी दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, बाइडन से करेंगे मुलाकात, आतंकवाद सहित इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका दौरे पर जा जाएंगे। जहां वो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे और कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PM Modi US Visit: कल अमेरिकी दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, बाइडन से करेंगे मुलाकात, आतंकवाद सहित इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 24 सितंबर को वाशिंगटन में अपनी बैठक में मजबूत और बहुआयामी भारत-अमेरिका संबंधों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन द्विपक्षीय बैठक में भारत-अमेरिका वैश्विक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर विचार-विमर्श करेंगे।

पीएम के इस दौरे में क्वाड समूह के साथ-साथ आतंकवाद और अफगानिस्तान पर भी बात होगी। क्वाड समूह की बैठक में चीन, कोविड संकट और क्लाइमेट चेंज पर भी बात हो सकती है। पीएम मोदी यहां क्वाड समूह की पहली इन-पर्सन मीट (सामने से मीटिंग) में शामिल होंगे। जिसका ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका भी हिस्सा है। पीएम संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच कट्टरपंथ को रोकने और आतंकवाद का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच द्विपक्षीय बैठक में क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की संभावना है।

पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा।

Exit mobile version