Site icon Hindi Dynamite News

पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री, जो करेंगे ट्रंप के साथ डिनर..

शनिवार को तीन देशों की दौरे पर गए पीएम मोदी सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर करेंगे। इसी के साथ पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे जो व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ डिनर करेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री, जो करेंगे ट्रंप के साथ डिनर..

वॉशिंगटन:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 देशों के दौरे पर आज रवाना हो गए हैं। बता दें कि पीएम मोदी सबसे पहले वे पुर्तगाल जाएंगे उसके बाद वो सोमवार को व्हाइट हाइस में अमेरिका के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी और ट्रंप व्हाइट हाउस में एक साथ डिनर करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी पहले विदेशी नेता होंगे जो व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ डिनर करेंगे।

यह भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप: भारत, चीन को लाभ पहुंचाने वाले पेरिस जलवायु समझौते से हटेगा अमेरिका

यह भी पढ़ें:पीएम नरेंद्र मोदी ने कोच्चि मेट्रो को दिखाई हरी झंडी..

व्हाइट हाउस के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि 'मोदी के दौरे को व्हाइट हाउस स्पेशल बनाने की तैयारी कर रहा है। मोदी  का इस बार यहां रेड कारपेट वेलकम होगा। तो वहीं अमेरिका में भारत के एम्बेसडर नवतेज सरना ने बताया कि ट्रम्प का मोदी को डिनर देना एक खास मौका होगा। ये हमारे लिए सम्मान की बात है। दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर बात होगी, इसका अभी अंदाजा लगाना तो अभी मुश्किल है।

Exit mobile version