दो पक्षों के विवाद में बीच बचाव करने आए लोगों की जमकर धुनाई, तीन लोग पुलिस हिरासत में

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में हुए दो पक्षों के आपसी विवाद में कुछ लोग बीच बचाव करने आने पर उन्हीं की पिटाई कर दी गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2024, 7:46 PM IST

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव में गुरूवार की रात एक कारोबारी की गाड़ी बारातियों की गाड़ी से भिड  गई।

इसको लेकर दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं होने लगी।

इसी बीच दो लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो बारातियों ने इनकी ही पिटाई कर दी।

पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। 
यह रहा पूरा मामला 
एक बालू कारोबारी की गाड़ी कोठीभार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा निवासी से भिड गई।

इसको लेकर बारातियों और कारोबारी में बहस होने लगी।

मामले को तूल पकड़ता देखकर दो लोग बीच बचाव करने गए तो बारातियों ने इन्हें ही पीट दिया।

सूत्रों की मानें तो दोनों लोग सादे वर्दी में पुलिस वाले बताए जा रहे हैं।

इसको लेकर घुघली थाने से अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। 

Published : 
  • 19 April 2024, 7:46 PM IST