Site icon Hindi Dynamite News

Paytm Fraud: जानिये कैसे ‘पेमेंट बैंक’ से शातिराें ने की करोड़ाें की धोखाधड़ी

साइबर अपराधियों ने पेटीएम ‘पेमेंट बैंक’ से धोखाधड़ी करके एक कंपनी को कथित रूप से 1.15 करोड़ रुपये की की चपत लगा दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Paytm Fraud: जानिये कैसे ‘पेमेंट बैंक’ से शातिराें ने की करोड़ाें की धोखाधड़ी

नोएडा: साइबर अपराधियों ने पेटीएम ‘पेमेंट बैंक’ से धोखाधड़ी करके एक कंपनी को कथित रूप से 1.15 करोड़ रुपये की की चपत लगा दी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि जालसाजों ने पेटीएम के ‘वॉलेट’ में छेड़छाड़ करके ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें: सेक्रेटरी ने पेटीएम के मालिक को ब्लैकमेल कर मांगी 20 करोड़ की फिरौती

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साइबर अपराध थाने के प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड कंपनी के अधिकारी की ओर से पुलिस को इस मामले में शिकायत दी गई है जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले में कंपनी के अधिकारी की तरफ से दी गई शिकायत पर 136 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version