Bihar: पटना में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत; जांच शुरू

पटना जिले के खुसरूपुर में रविवार सुबह ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2025, 11:00 AM IST

पटना: पटना जिले के खुसरूपुर क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि शव रेलवे पटरी पर पड़े मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। दोनों की मौत हरदासबीघा रेलवे स्टेशन से पूरब, पोल संख्या 515 के पास अप लाइन पर हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों की शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा किसी एक्सप्रेस ट्रेन से हुआ प्रतीत हो रहा है, हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

मृतक पुरुष की उम्र लगभग 30 वर्ष और महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। दोनों के शव को खून से सने हुए पाया गया और उनके शरीर पर गंभीर चोटें थीं, जो यह संकेत देती हैं कि यह हादसा तेज रफ्तार ट्रेन से हुआ हो सकता है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान के लिए उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों मृतक बैकठपुर के निवासी हैं, और उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। हालांकि, इस समय तक मृतकों के बारे में कोई अन्य जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी, जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि यह मामला संदिग्ध है और हर पहलू पर जांच की जा रही है।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ट्रेन से कटने से पहले दोनों लोग कहां थे और हादसा कैसे हुआ। घटना के कारण खुसरूपुर में रेल यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ था, लेकिन बाद में इसे सामान्य कर लिया गया।

Published : 
  • 23 February 2025, 11:00 AM IST