Site icon Hindi Dynamite News

Bihar MLC Election: बिहार में विधान परिषद की आठ सीटों पर मतदान शुरू, जानिये पूरा अपडेट

विधान सभा चुनाव के जारी प्रचार अभियान के बीच बिहार विधान परिषद की आठ सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar MLC Election: बिहार में विधान परिषद की आठ सीटों पर मतदान शुरू, जानिये पूरा अपडेट

पटना: विधान  सभा चुनाव के जारी प्रचार अभियान के बीच बिहार विधान परिषद की आठ सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। विधान परिषद के इन चुनावों मतपत्रों के माध्यम से मतदान किया जायेगा। मतदान में भाग लेने के लिये मतदाताओं का पुहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मतदान के लिये कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं।

कुल प्रत्याशी 

राज्य विधान परिषद में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 59 प्रत्याशी हैं  जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 43 प्रत्याशी मैदान में हैं। 

सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सबसे बड़ा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र कोसी है, जबकि मतदाताओं के मामले में सर्वाधिक बड़ा क्षेत्र पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र है। पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस, जदयू व राजद के एक-एक और 11 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।

सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र  

राज्य में सबसे छोटा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा है। दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस, जदयू व राजद के प्रत्याशियों सहित कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। 

कुल मतदाता

जानकारी के मुताबिक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल चार लाख सात हजार 889 मतदाता हैं, जिनमें तीन लाख सात हजार 363 पुरुष और एक लाख 480 महिला मतदाता हैं। 
 

Exit mobile version