Site icon Hindi Dynamite News

Aviation Sector: फाइल्ट में दुर्व्यवहार करने वाले यात्रियों की कसी जाएगी की नकेल, बीसीएएस ने दिया ये निर्देश

विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था बीसीएएस के प्रमुख जुल्फिकार हसन ने कहा कि दुर्व्यवहार करने वाले यात्रियों को कानून के दायरे में लाना चाहिए और ऐसे किसी भी यात्री को बख्शा नहीं जाना चाहिए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Aviation Sector: फाइल्ट में दुर्व्यवहार करने वाले यात्रियों की कसी जाएगी की नकेल, बीसीएएस ने दिया ये निर्देश

नयी दिल्ली: विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था बीसीएएस के प्रमुख जुल्फिकार हसन ने कहा कि दुर्व्यवहार करने वाले यात्रियों को कानून के दायरे में लाना चाहिए और ऐसे किसी भी यात्री को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के प्रमुख हसन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऐसे यात्री एक गंभीर समस्या बन गए हैं और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें (दुर्व्यवहार करने वालों को) देश के कानून के दायरे में लाना चाहिए… कोई भी ऐसा उपद्रवी यात्री सजा से बच न पाए।’’

हाल ही में ऐसे कई यात्रियों को लेकर शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इस संबंध में नागरिक विमाान महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा कार्रवाई की जाती है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एयरलाइन की आंतरिक समिति की सिफारिश के बाद वर्ष 2022 में अलग-अलग अवधि के लिए कुल 63 यात्रियों के नाम ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में डाले गए।

नागरिक विमानन राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने 20 जुलाई को लोकसभा को बताया था, ‘‘ वर्ष 2023 में 15 जुलाई तक 37 यात्रियों के नाम ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में डाले गए हैं। मास्क न पहनने या चालक दल के सदस्यों के निर्देशों का पालन न करने से संबंधित नियमों उल्लंघन के लिए किसी यात्री का नाम ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में डाला जाता है।’’

Exit mobile version